अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला महू के एस. एफ. डी. प्रमुख अर्पित कामदार ने बताया कि अभाविप मध्यभारत प्रान्त के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फ़ॉर डेवेलपमेंट – SFD) द्वारा लॉक डाउन के समय तथा बढ़ती हुई गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए एक अभियान ‘सेल्फी विथ सकोरा’ चलाया जा रहा है जिसमें कि प्रान्त के सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया है कि पशु पक्षियों के लिए अपने घर की बालकनी या छत पर सकोरे में पानी और खाने के लिए दाल या अन्य दाने रखें, तथा उस सकोरे के साथ कार्यकर्ता अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में हैश टैग सेल्फी विथ सकोरा के साथ डालना है। सभी विद्यार्थी कार्यकर्ताओ इसको लेकर काफी उत्साह है और सभी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी अपनी सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं जिससे अन्य लोगो को भी इस नेक काम के लिए प्रेरणा मिल रही है। पशुचिकित्सक एवं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह का कहना है कि चूंकि गर्मी तेज हो गईं है , नदिया सूख ही रही है , मना करने के बाद भी किसान बन्धु नरवाई जला ही देंगे , नरवाई के साथ खेत मे पड़ा अनाज भी जल जाएगा , फिर भूखी व प्यासी चिड़िया व अन्य पंछी भूख , प्यास से मरने लगेंगे । कोरोना रूपी महामारी के कारण लोग खुलकर पशु सेवा भी नही कर पा रहे अतः इस कठिन समय में मानव सेवा के साथ-साथ पशु पक्षियों की सेवा करने का संकल्प सभी को लेना चाहिए , क्योंकि जितना जरूरी मनुष्य है प्रकृति के लिए उतना ही जरूरी पशु और पक्षी भी, अतः प्रकृति के संतुलन के लिए प्रकृति में व्याप्त प्रत्येक जीव का जीवित रहना जरूरी है। यदि इस लॉक डाउन के समय मे मिट्टी के सकोरे आसानी से नही मिल पा रहे हैं तो जिसके पास भी तेल की ख़ाली कट्टी ( कुप्पा , कुप्पी ) पड़ी हो उनको इस प्रकार से काट कर पेड पर या छायादार जगह पर लटका दें , जिससे चिड़ियों को दाना पानी मिलेगा। इस अभियान के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं ने समाज जन से भी आवाहन किया कि आप भी आगे आये और अभियान में सहयोग करें और इस lockdown के समय घर पर रहकर कुछ अच्छा कर सकें। अभाविप के इस अभियान में विक्की बाथम, प्रशांत करोसिया, आयुषी गुप्ता, वर्षा सैनी, प्रवीण पवार, दीपिका महाजन, अरविंद राठौर सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सकोरे अपने अपने घर रखे।
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …