Breaking News

पर्वतारोही मेघा परमार द्वारा पुलिस विभाग को 110 स्क्रीन शीट भेंट की

आज पर्वतारोही मेघा परमार और शोभित नाथ शर्मा द्वारा पुलिस विभाग को स्क्रीन शीट भेट की गई जो कोरोना वायरस की रोक में सहायक है यह सीट केवल प्लास्ट plastic sheet for fom और इलास्टिक से बनाई गई है जिसकी कुल लागत 9 से ₹10 के बीच है जो इनका कहना है कि जो पुलिस वाले हमारी रक्षा के लिए जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं उनके लिए यह एक छोटा सा सहयोग एक अतिरिक्त बचाओ बचाओ कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है मेघा or शोभित द्वारा भोपाल के और युवाओं से विनती की है के ऐसी चीजों से जिससे कोरोना से बचाव वह अपने घर पर बैठकर बनाएं और हमारे जांबाज ओं को भेंट करें शोभित और मेघा मेघा द्वारा पुलिस विभाग को 110 स्क्रीन शीट भेंट की गई हैं उनका मानना है कि वह कुल 5000 सीटें इस Main महीने के अंत तक पुलिस विभाग को भेंट करने का प्रयत्न करेंगे चलो कुछ अच्छा करते हैं इस lockdown time mein में चलो कुछ अच्छा करते हैं

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …