Breaking News

MP board exam dates 2020: बाकी बचे विषयों की परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगी तारीखें

MP Board 10th 12th Exam dates 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) अब सिर्फ 10वीं-12वीं कक्षा ( MP Board Exams 2020 ) के सिर्फ मुख्य विषय के ही पेपर लेगा। जिसकी डेटशीट भी वह जल्दी जारी करेगा। इसके लिए सूचनाएं बोर्ड आधिकारिक वबेसाइट पर ही जारी करेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें। स्टूडेंट्स हर लेटेस्ट जानकारी के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड की वेबसाइट ही चेक करें। इसके अलावा एमपी बोर्ड इसकी सूचना mpbse.nic.in पर और अखबारों में देगा। अब लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में बोर्ड नई तारीखों पर विचार कर रहा है और इसकी घोषणा करेगा।
मंथन न्यूज -9907832876
इससे पहले एमपी बोर्ड ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के सिर्फ उन विषयों की परीक्षा लेगा जो मुख्य हैं और जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए बेहद जरूरी हैं। जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं होंगी उनके मार्क्स अलग योजना से तय किए जाएंगे।

कब होंगी शेष बची परीक्षाएं (MP Board New Exam Dates 2020)
एमपी बोर्ड ने कोराना वायरस व लॉकडाउन के चलते 19 मार्च के बाद से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं के शेष बची सभी परीक्षाओं को करवाया जाना संभव नहीं है। ऐसे में सिर्फ मेन मेन विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद शेष बचे पेपरों की तिथि तय कर दी जाएगी।

जिन विषयों के पेपर हो चुके हैं, उनकी परीक्षा नहीं होगी। आईटी, सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन आदि के पेपर भी अब नहीं होंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …