भोपाल – मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज़ हैं। किस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए और किस को छोड़ा जाए इसको लेकर मंथन जारी हैं। हालांकि, इसपर अंतिम फैसला केंद्र का होगा। लेकिन उस से पहले दावेदारों की होड़ लगी हुई हैं।
मंत्री पद के लिए कई नेता अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी भाजपा ऑफिस पहुंचे और पार्टी नेताओं से मुलाकात की।
हालांकि, जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि क्यों मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो रहीं हैं? इस पर भार्गव ने कहा कि ये विषय मुख्यमंत्री और हाईकमान का है, किसी कारण से मंत्रिमंडल विस्तार रुका होगा, लेकिन जल्द ही कारण दूर होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय नेतृत्व ने शिवराज कैबिनेट के विस्तार को हरी झंडी दे दी है लेकिन किस नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) जल्द ही दिल्ली (Delhi) जाएंगे जहां वो इसको लेकर एक बार फिर चर्चा करेंगे।