गुना। न्यायालय जेएमएफसी आरोन में रात को घर मे घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी फूल सिंह सहरिया को आरोन पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक तर्क एवं दलील दी गयीं जिनसे सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने दिनांक 03/07/2020 को थाना आरोन में रिपोर्ट लेख करायीं कि रात करीबन 2 बजे की बात हैं मैं अपने कमरे में दोनो बच्चो को लेकर जमीन पर सो रही थी तथा पास ही मे मेरे पति खटिया पर सो रहे थे तभी बीच का पुरा, पंचायत मूडरा का रहने वाला फूल सिंह सहरिया पुत्र काशीराम सहरिया मेरे घर मे घुस आया और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा तो मैं चिल्लाई। चिल्लाचौट की आवाज सुनकर पास में सो रहे पति जग गये तथा घर के पीछे मेरी सास व मेरे जेठ भी मौके पर आ गये जिन्हे आता देख फूल सिंह भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 431/2020 पर धारा 456,354 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Manthan News Just another WordPress site