आरोपी ने बैरागढ में गत्ते कार्टून में रखी थी देसी मदिरा
आज दिनाँक को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री निशीथ खरे के न्यायालय में आरोपी निर्भय राठौर ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया और कहां कि वह निर्दोष है और पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में उसे झूठा फंसाया जा रहा है। जहां उपस्थित अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला ने बताया कि आरोपी के घर से कुल 300 पाव अवैध रूप से रखी गयी मदिरा जप्त की गयी है, अवैध मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है, जो अपराध गम्भीर है उसे जमानत का लाभ दिया जाना उचित नही है। उक्त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी निर्भय राठौर की जमानत निरस्त कर दी गयी।
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी निर्भय राठौर के रहायशी मकान न्यू सब्जी मण्डी सनसाईन गार्डन के पास बैरागढ भोपाल से गत्ते के कार्टून में 50-50 पाव भरे हुए देसी मदिरा कुल 300 पाव अवैध रूप से संधारित किये जाने पर जप्त की गई। आरोपी से देसी मदिरा प्लेन कुल 54 लीटर मदिरा जप्त किया जाना बताया गया है मामले में जप्तशुदा अवैध मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक है। उक्त प्रकरण थाना आबकारी वृत्त मे धारा 34(1-क), 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया।