शिवपुरी नगर पालिका में 2015 में बने गेट को 2018 में गुपचुप तरीके से 10 लाख की दर पर मंजूर कर नए घोटाले की तैयारी!
शिवपुरी पूनम पुरोहित
कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा के अध्यक्ष बनने के बाद से ही नगर पालिका में कुछ ठीक नहीं चल रहा है ! लगातार नए भ्रष्टाचार नए घोटालों का अड्डा बन चुका शिवपुरी नगर पालिका में आए दिन नए भृष्टाचार होना कोई नई बात नहीं है! अब नगर पालिका मैं नए भृष्टाचार की तैयारी चरम पर है! पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषिका अस्थाना के कार्यकाल 2014 में जिस वार्ड नंबर 14 जो 2018 मे परिवर्तित वार्ड नंबर 11,है सुरेश सिकरवार के पास लगे गेट के लिये 10 लाख का टेंडर 2014 में जारी किया गया था! जिस गेट का निर्माण 2015 में 1 लाख 75 हजार की लागत से पूर्ण हुआ! जो किसी कारण बस परिषद में स्वीकृत नहीं हुआ था!, ओर ठेकेदार द्वारा गेट का निर्माण बिना टेंडर पास हुये कर दिया गया था! ठेकेदार द्वारा प्रस्ताव 2015 की शुरुआती परिषद में दर की राशि स्वीकृती के लिए परिषद में रख दिया गया! पर पूर्व में निर्माण होने के चलते दर की राशि स्वीकृत नहीं की गयी! अब पुनः 2018 में गुपचुप तरीके से 10 लाख की दर पर उसी गेट को मंजूर कर नये घोटाले की तैयारी वार्ड नम्बर 11 के नाम से जा रही है नगर पालिका शिवपुरी द्वारा परिषद में उस गेट की दर स्वीकृत कर नये भष्टाचार कि तैयारी कि जा रही है!
