गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वंय भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि इस बयान से मुझे खुद पीड़ा हुई है। मैं इसे लेकर खेद व्यक्त करता हूं, साथ ही गलती भी मानता हूं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग मास्क पहने। मेरा बयान प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप नहीं था।