Breaking News

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जीते 6 स्वर्ण पदक

Jan 7, 2025 at 07:11

शिवपुरी,! मध्य प्रदेश जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला इंदौर जूडो एसोसिएशन के द्वारा 2 जनवरी से 5 जनवरी तक सब जूनियर और क्रेडिट बालक बालिका राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम इंदौर में किया गया जिसमें शिवपुरी जिले से 17 बालक बालिका जूडो खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के के खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के प्रशिक्षण में इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए 6 स्वर्ण पदक एक रजत पदक और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए।

 

पदक प्राप्त खिलाड़ी

स्वर्ण पदक विजेता 28किग्रा.वर्ग में शिवानी बिल्ला,44 किग्रा सुनैना शर्मा, 48किग्रा अमृता लोधी, 52 कि.ग्रा. नित्या रघुवंशी, 40केजी लक्ष्य चौहान,45 किग्रा वर्ग में लोकेंद्र गुर्जर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

रजत पदक -73केजी प्रियांश रघुवंशी , कांस्य पदक विजेता 30 किग्रा सुमित लोधी, 73किग्रा रामराजा ,44 किग्रा हंसिका भार्गव, 57 किग्रा वर्ग में काम्या कोली ने पदक प्राप्त किया।

इस राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता की खास बात रही कि 6 स्वर्ण पदक के साथ सब जूनियर में शिवपुरी जिला चैंपियन रहा। इस प्रतियोगिता की बेस्ट जूडो खिलाड़ी अमृता लोधी शिवपुरी की ही रही।

खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया कि जूडो में खिलाड़ियों द्वारा यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। नए खिलाड़ी भी आकर जूडो सीख सकते हैं।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …