भोपाल -दीपावली के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोमवार को ‘गोल्ड बॉन्ड’ योजना जारी की है। इसमें आप एक ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों से इन्हें खरीदा जा सकता है। यह योजना फिलहाल दो नवंबर तक के लिए ही है।
इस बॉन्ड की कीमत 3007 रुपए प्रति ग्राम है, लेकिन रिजर्व बैंक ने 50 रुपए की विशेष छूट दी है। इसलिए आपको 2957 रुपए देने होंगे। डाकघर के अफसरों का कहना है कि देश का कोई भी नागरिक आधा किलो तक के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेगा। ज्ञात हो कि पिछले एक महीने के दौरान सोने के भावों में करीब हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है, इसलिए भी यह योजना देर से सामने आई।
आठ साल बाद रिटर्न
इस बॉन्ड पर रिजर्व बैंक 2.75 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देगा। बॉन्ड की मेच्योरिटी का समय आठ साल रखा गया है। इस बीच यदि सोने के दाम बढ़ते हैं तो बढ़ी हुई दरों का पैसा मिलेगा, लेकिन सोने के भाव घटने पर मूल कीमत पर ही ब्याज दिया जाएगा।
नहीं चले सोने के सिक्के
डाकघरों के जरिए करीब पांच साल पहले सोने के सिक्के बेचने की योजना शुरू की गई थी। रिलायंस समूह की इस योजना को जनता का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था, क्योंकि मार्केट में चल रहे सोने के भाव से सिक्के महंगे थे। इसलिए दो साल बाद ही योजना बंद कर दी गई। उसके बाद सिक्के बेचने की योजना नहीं आई।
पूनम पुरोहित