शिवपुरी-S.m.s. पीजी कॉलेज के छात्र निकेतन शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने कॉलेज के छात्र एवं छात्रा साथियों निकेतन शर्मा, अनुरंजन चतुर्वेदी, आदित्य पाठक, स्नेहा मित्तल, अर्पण शर्मा, साहिल माथुर, शिवानी गुप्ता, देवांश शर्मा, प्राची गुप्ता, मनसिखा गोयल, निहारती गोयल, पूर्वी शर्मा, दिव्या व्यास, सौरभ भार्गव, निकेता राठौर ,अमन चतुर्वेदी के साथ मिलकर एक फोटो के माध्यम से कोरोनावायरस से सतर्क रहने के लिए संदेश दिया!
छात्र-छात्राओं को कहना है कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो सिर्फ हमारे घर से बाहर निकलने पर ही हमारे तक आ सकता है इसलिए सभी को घर में रहने की जरूरत है और अगर सभी लोग अपने घर रहेंगे तो कोरोनावायरस भारत में फैलने से रोका जा सकता है इसके लिए हम सभी को मिलकर जागरूक होना पड़ेगा और कोरोनावायरस जड़ से खत्म करना होगा
मंथन न्यूज-9907832876
