मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी फरियादी कन्हैयालाल लाल गुर्जर ने अपने साथी कन्हैयालाल पुत्र लालाराम गुर्जर और भैरूलाल निवासी गंगापुर भीलवाड़ा ने थाना राधौगढ़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेकर करायी कि हम आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं दिनांक 25/06/ 2020 को हम तीनो लोग मोटरसाइकिल से हटा जिला दमोह जा रहे थे रात में राधौगढ़ आये रात में ही राधौगढ़ होते हुये आरोन की तरफ निकले तो रास्ते में घाटी निकल कर एक गाँव मिला जहाँ रास्ते में एक हरे पेड़ की लकड़ी डली थी तो भेरूलाल ने मोटरसायकल रोक ली फिर दो आदमी आये हाथ में सागोन का डंडा लेकर और पूछताछ करने लगे फिर एक और आदमी आया बोला क्या है तुम लोगो के पास निकालो और मारपीट करने लगा हम तीनों ने एक-एक मोबाइल जियो,ओप्पो,वीवो कंपनी के मोबाइल और ₹5140, ₹17800, ₹1100 तथा आधार कार्ड मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन निकाल कर दे दिये। फिर जंगल में से तीन आदमी और निकले जो साथ में थे फिर वे लोग आरोन तरफ चले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 327/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और तीन आरोपीगण मदन पुत्र फूल सिंह धाकड़, अभिषेक पुत्र पप्पू उर्फ़ प्रेमसिंह धाकड़ निवासीगण विदिशा तथा मोनू उर्फ़ छतर सिंह धाकड़ पुत्र रमेश केंट गुना को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने तीनों आरोपियो को जेल भेज दिया।
Manthan News Just another WordPress site