Breaking News

डकैती की योजना बनाते हुए 11 लोगों को कोतवाली पुलिस ने धरा न्यायालय ने जेल भेजा

गुना आज रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मीट मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास हड्डी मिल गुना में किसी गंभीर अपराध के घटित करने की योजना बनाने के लिए कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की की सूचना दी थी जिस पर थाना कोतवाली अवनीश शर्मा ने मय फोर्स के घेराबंदी की वहां पर एक सफेद कलर की टवेरा गाड़ी खड़ी थी जिसके बगल में 10-11 लोग घेरा बनाकर बैठे हुए थे और पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे तथा लूटपाट की बात कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बासु पारदी अजय पारदी राहुल पारदी बीरन पारदी सूरज पारदी प्रताप पारदी नरेंद्र पारदी भोला पारदी दादा वीर पारदी भगवान दास देवेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर उनसे हथियार व कारतूस जप्त किए

मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज 11आरोपी गणों को जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया गया जहां से उन्हें मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधा जेल भेज दिया।

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …