गुना। घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का साथ देने वाले सह आरोपी अमित साहू को न्यायालय आरोन में आरोन पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से अमित साहू को जेल भेज दिया तथा मुख्य आरोपी ऋषभ रघुवंशी अभी फरार है।
शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादिया के पति काम करने गए थे और उसके लड़के बाजार घूमने गए रात करीब 9:30 बजे की बात है एक अनजान लड़का जब घर में कोई नहीं था घुस आया और उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा तथा एक लड़का बाहर खड़ा था तभी उसका बड़ा लड़का वापस आया और उसने घर में घुसे लड़के को पहचान लिया जिसका नाम ऋषभ रघुवंशी बताया और बाहर खड़े लड़के का नाम अमित साहू बताया उक्त दोनों लोग भाग गए ।
 Manthan News Just another WordPress site
Manthan News Just another WordPress site
				 
		 
						
					 
						
					