Published by: Akshay purohit
Oct 31, 2023
आज फिर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन की फेसबुक आई डी से हुआ कैलाश कुशवाह का वोट मांगते फोटो पोस्ट

शिवपुरी…भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन की फेसबुक आई डी से बार बार कैलाश कुशवाह के फोटो क्यों पोस्ट किए जा रहे है । यह एक सोचनीय प्रश्न है। क्योंकि अगर आई डी एक बार हैक हो गई । तो दोबारा कैसे हैक हो सकती है । क्योंकि जैसा की देवेंद्र जैन ने कहा था कि आई डी अब एक्सपर्ट द्वारा सिक्योर करा ली गई है । और इसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस को भी की थी ।लेकिन इसके बाबजूद भी आज फिर देवेंद्र जैन की आई डी से पोहरी विधानसभा के तिघरा में जनसंपर्क करते हुए फोटो पोस्ट कर दिया । जब पहली बार देवेंद्र जैन द्वारा यह कहा गया था कि उनकी आई डी हैक हो गई थी इसलिए किसी ने कैलाश कुशवाह की पोस्ट मेरी आई डी से पोस्ट कर दी थी । लेकिन अब वही प्रश्न उठता है कि जब आई डी सिक्योर हो गई थी तो फिर दोबारा कैलाश कुशवाह की फोटो कैसे पोस्ट हो गई । कहीं ऐसा तो नहीं कि देवेंद्र कुशवाह समाज का समर्थन शिवपुरी में पाने के लिए बार बार कैलाश की पोस्ट कर रहे है । चूंकि कैलाश कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी है और उधर देवेंद्र के भाई भी कांग्रेस नेता है । खैर छोड़िए राजनीति संभावनाओं का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है ।
Manthan News Just another WordPress site