मन्थन न्यूज़ बकस्वाहा :- बम्होरी चौकी अंतर्गत आने वाले बूढीश्यामर में घर से सोते समय लापता हुई अबोध सुहाना का लगभग दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी।
पुलिस टीम के साथ एस डी ओ पी शाश्वत और एडिशनल एस पी वी के एस परिहार सहित एक्सपर्ट टीम तथा पुलिस डाँग के तमाम प्रयास के बाद भी खाली हाथ ही नजर आ रही वहीं सुहाना के परिजनों का हाल बेहाल है।
कल सुबह बम्होरी चौकी में पर्वत लोधी द्वारा सूचना दी गई की उनकी 5 साल की बच्ची सुबह से गायब है तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और सुहाना की खोज में लग गई। परंतु अभी तक सुहाना का कोई सुराग और जानकारी परिजनों को ना मिलने से परिजन काफी हैरान हैं।
थाना प्रभारी याकूब खान
आसपास के जंगल और गांव से जानकारी ले रहा जो भी जानकारी मिल रही उस पर काम कर रहा हूँ जल्द सफलता मिलेगी
वी के एस परिहार
एडिशनल एसपी
एक्सपर्ड की टीम एवम डॉग ले गये थे मामला बहुत उलझा है जल्द मिलेगी सुहाना
Manthan News Just another WordPress site