पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ पिछोर -भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम राजोरिया के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य तोर पर जिलाअध्यक्ष सपना. दुवे , जिला कार्यसमिती सदस्य भाजपा विभा रधुवंशी ,करैरा मंडलअध्यक्ष राखी , जिला महामंत्री महिला मोर्चा पूनम राजोरिया रही
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बडी संख्या में पिछोर की महिलाओ ने उपस्थिती दर्ज करवायी महिलायें समारोह के प्रति उत्साहित दिखी इस दौरान अतिथियों ने होली की शुभकानायें भी प्रगंड में उपस्थित महिलाओ को दी !मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प फुल मालायें देकर जिला महामंत्री पूनम राजोरिया ओऱ मण्डल अध्यझ नें किरण बडेंरिया नें किया !
इसके वाद शुरू हुआ समारोह मेें उपस्थित महिलाओ का ज्ञान का परिझण शीलशिला हॉ जर्नल ज्ञान जिसमें सीमा चौरासिया के द्वारा पुछे गये समान्य ज्ञान सवालो महिलाओ ने उत्तर दिया जिसमें प्रथम पुरूस्कार रेखा विखरा ने दृतिय पुरूस्कार पिन्की शर्मा फाग मिलन गीत में दोनो ही महिलायें बराबर रही दुर्गेंश नंदिनी शकुन्तला शर्मा ! समारोह की महिलायें जरनल ज्ञान में भी आगें दिखी वडें उत्साहित लहेजे में पूछें गयें सवालो के जबाब में उनके विवेकता पूर्व उनको सवालो का उत्तर दिया गया मंच का सफल संचालन रशमी भट्ट नें किया तत्पश्चात होगी मिलन समारोह के उत्सव को रंगगिनता प्रदान करते हुये होगी के फॉग गीतो की प्रस्तुती प्रगंड में उपस्थित महिलाओ ने दि इस दौरान होली के फॉग गीत अधिक में गाने वाली दो महिलाओ को भी प्रोत्साहित किया गया ये इमान अतिथियो के दृारा प्रदान किये गयें तत्पश्चात होली का गुलाल के गुलाल को एक दुसरे के माथे पर सजाकर होली के अतिम चरण के रगं की मस्ति में महिलायें झुमती नजर आयी ! इस दौरान जिला अध्यक्ष सपना दुवे ,जिला कार्यसमिती सदस्य विभा रधुवंशी ,जिला महामंत्री पूनम राजोरिया ,करैरा मण्डल अध्यक्ष राखी पिछोर मंडल अध्यक्ष किरण बडेंरिया सोनी ,रानी कनकने, रशमी भट्ट बडी सख्या ्ं महिलायो ने होली मिलन समारोह में भाग लिया
Manthan News Just another WordPress site