मंथन न्यूज शिवपुरी ! खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 24 फरवरी 2017 शुक्रवार को शिवपुरी नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 24 फरवरी को प्रातः 8.30 महाशिवरात्रि पर्व पर श्री सिद्धेश्वर मंदिर में पूजन, प्रातः 09.45 बजे जाॅर्डन रोड का भूमिपूजन (महल सरांय से स्टेडियम के सामने वाली रोड तक) प्रातः 10.30 बजे जिला खेल परिसर शिवपुरी में चल रहे आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से भेंट, प्रातः 11.15 बजे नवनर्मित क्राफ्ट रोड़ का लोकापर्ण, दोपहर 12 बजे खिरनी नाका तिराहा शिवपुरी पर सौनचिरैया से भूतपुलिया रोड का भूमिपूजन, दोपहर 12.30 बजे मिर्ची बाजार से आॅरिएण्टल चैराहा तक विधायक निधि से पेबर ब्लाॅक व अन्य निर्माण कार्य का भूमिपूजन, दोपहर 01 बजे कत्थामील के पीछे ठकुरपुरा में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अटल आश्रय का भूमिपूजन, अपराह्न 03 बजे कार्यकर्ताओं व पार्षदों से भेंट करने के उपरांत शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।
Manthan News Just another WordPress site