गौर ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी को अपने घर भोजन पर बुलायाभोपाल (स्टेट ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बयान के बाद भाजपा में घमासान मच गया है। प्रदेश कार्यालय में विशेष बैठक के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने गौर को अल्टीमेटम दिया कि वे अनुशासन के दायरे में रहें। पार्टी की परीक्षा न लें।इधर, गौर ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी को अपने घर भोजन पर बुलाया और ड्राईंग रूम में लगी कमलनाथ की फोटो दिखाते हुए कहा कि ‘ये हमारे नेता हैं, जब केंद्र में उद्योग मंत्री थे, तब मैं मुख्यमंत्री था, खूब मदद की हमारी।”गौरतलब शुक्रवार को मंथन न्युज में गौर के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि ‘ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को किसने ठिकाने लगाया, सब जानते हैं” इस खबर के बाद भाजपा की अंदरूनी सियासत गर्मा गई है। कमलनाथ इकलौते कांग्रेस के नेता हैं जिनकी तस्वीर गौर के बंगले में लगी है।
