*(कांग्रेस कन्फ्यूजन में है कि उनकी नेता प्रियंका है या राहुल गांधी)*
*(देश की जनता मोदी और भाजपा को दिल से पसंद करती है)*
*(कानपुर–उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा आज उत्तर प्रदेश पहुंचकर कानपुर सर्किट हाउस पर लोकसभा क्षेत्रवार बैठको मैं सम्मिलित हुए! जिसमें लोकसभा क्षेत्र झांसी ललितपुर, लोकसभा क्षेत्र जालौन , लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर एवं महोबा, लोकसभा क्षेत्र बांदा की बैठक में भाग लिया
इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्रीय अध्यक्ष, मानवेंद्र सिंह क्षेत्रीय महामंत्री मुखलाल पाल भी मौजूद रहे डॉ मिश्रा ने उपस्थित प्रभारियों से कहा की माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश मे फिर से भाजपा की मजबूत सरकार बनने जा रही है उत्तर प्रदेश का सहयोग पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे अधिक रहना चाहिए।
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज लोकसभा की दृष्टि से कानपुर में संगठनात्मक बैठक ली जिसमें आगामी 2019 के लोक चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु बूथ स्तरीय समीक्षा एवं योजना तैयार की गई। इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने कार्यकर्ताओं में अपनी ओजस्वी वाणी से ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल भाजपा की लोकप्रियता से इतने घबराए हैं कि किसी से भी राजनीतिक संधि करने को तैयार हो जाते हैं। मगर आज भी पूरे देश मे हमारे मोदी जी का कोई विकल्प नही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ये भी तय नही कर पा रही है कि उनका नेता राहुल गांधी है या प्रियंका वाड्रा है। जिस तरह से प्रियंका को फ्रंट पर लाकर राहुल को साइड लाइन किया है उसे देखकर ये ही लगता है कि कांग्रेस पार्टी भी ये मान चुकी है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कुर्सी का सपना कभी पूरा नही हो सकता है। वहीं डॉ मिश्रा ने कहा परिवार वाद तक सीमित हो चुकी कांग्रेस पार्टी इस बार पिछली बार से भी कम सीटों पर सिमट कर रह जायेगी। हमारी सरकार ने देश के हर तबके के लिए बेहतर कार्य किया है और यही वजह है कि देश की जनता भाजपा और मोदी जी को जी जान से चाहती है और आगामी चुनावों में एक तरफा जीत का जनादेश देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से इस बात को लेकर जुट जाएं कि उनका बूथ सबसे अच्छे मतों से जीता जायेगा