Breaking News

*P.g. कॉलेज ने शिवपुरी स्टार को हराकर जीता बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का मैच*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  बास्केटबॉल एसोसिएशन के  अमरिंदर सिंह जी हिंदी विभागाध्यक्ष  पदमा शर्मा  एवं अकलाद खान उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह और मेडल के साथ सम्मानित किया जिसमें बॉयज टीम में प्रथम स्थान पीजी कॉलेज की टीम ने शिवपुरी स्टार को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और लड़कियों में प्रथम स्थान पीजी कॉलेज गर्ल्स ने किया  जिसमें बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रोहन शाक्य ने जीता |
विजेता टीम लड़कों में वेदांश सविता निकेतन शर्मा आदित्य चतुर्वेदी रोहन शाक्य भूपेंद्र सिनोरिया अनुरंजन चतुर्वेदी योगेश माहौर अजीम खान
विजेता टीम लड़कियों में हिना सिद्दीकी अदिति सिंह वंशिका कुलश्रेष्ठ प्रांजल व्यास प्रिंसी जैन मुख्य रूप से रहे |

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …