Breaking News

MP Chunav Exit Polls 2018: म.प्र मे किसकी बनेगी सरकार जाने एग्जिट पोल के अनुसार

भोपाल 
मध्‍य प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2018 के ल‍िए सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हो चुके हैं। राज्य में हार-जीत का फैसला भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच हो लेकिन यह तय है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भविष्य तय करेगा। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस बार चुनाव के दौरान बंपर वोटिंग हुई है और राज्य में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89 और अन्य को 15 सीटें मिल सकती हैं। 
चुनाव के नतीजे चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और पिछले 13 साल से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। एक तरफ जहां बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस इस बार अपना वनवास खत्म होने का दावा कर रही है। आइए डालते हैं इस बार के एग्जिट पोल्स पर एक नजर, 
मध्य प्रदेश 
कुल सीटें- 230 
बहुमत का आंकड़ा- 116 
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 
टाइम्स नाउ सीएनएक्स को एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके मुताबिक 126 सीटों के साथ बीजेपी को बहुमत मिल सकता है। 
बीजेपी- 126 
कांग्रेस- 89 
अन्य- 15 

ऐक्सिस माई इंडिया 
ऐक्सिस माई इंडिया के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 41 तो वहीं बीजपी को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं। 19 प्रतिशत वोटर्स ने अन्य दलों को चुना है। 
बीजेपी- 102-120 
कांग्रेस- 104-122 
अन्य- 4-11 

सीएसडीएस 
सीएसडीएस के एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। इसके मुताबिक बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं और अन्य को 17 फीसदी वोटर्स ने पसंद किया है। 
बीजेपी- 94
कांग्रेस- 126 
अन्य- 10 

न्यूज नेशन 
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में किसी भी एक दल को बहुमत नहीं दिखाया गया है। इसके मुताबिक 39 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी और 41 प्रतिशत ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की। 
बीजेपी- 108-112 
कांग्रेस- 105-109 

अन्य- 11-15 

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …