Breaking News

सरकारी कर्मचारियों को यहां मिली खुशखबरी, बढ़ाया गया वेतन

केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की कोशिश में लगी है, क्योंकि कर्मचारियों की मांग है की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ाई गई सैलरी काफी नहीं है। इसलिए उनकी सैलरी को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पर बढ़ाया जाए। अब यूपी में योगी सरकार ने पुलिसवालों की सैलरी में इजाफा कर दिया है। दरअसल राज्य सरकार ने पुलिस वालों को मिलने वाले अलाउंसेज में बढ़ोतरी कर दी है। अब पुलिसवालों को ड्रेस के लिए मिलने वाला अलाउंस बढ़ा दिया गया है। फोर्थ क्लास पुलिस मैन को पहले 1500 रुपए का ड्रेस अलाउंस दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा हैड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल और अन्य पर्सनल्स  के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उनको मिलने वाले 2,250 रुपए के अलाउंस को बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दिया गया है।
पुलिस वालों की सैलरी में इजाफा करने के अलावा राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की परफोर्मेंस के आधार पर उनके इंसेन्टिव बढाए जाएंगे। राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 500 रुपए दिए जाते हैं जबकि आंगवाड़ी वर्कर्स को 200 रुपए दिए जाते हैं। राज्य में 3.75 लाख आंगनवाड़ी असिस्टेंट्स और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स हैं। इसके अलावा मिड-डे-मील के तहत हॉट कुक्ड फुड योजना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाना मिलेगा। इसके तहत बच्चों को साल में 300 दिन खाना मिलेगा। इसके अलावा मिड-डे-मील के तहत हॉट कुक्ड फुड योजना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाना मिलेगा। इसके तहत बच्चों को साल में 300 दिन खाना मिलेगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकार अपने कर्मचारियों को एक जनवरी 2019 से सातवें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी देगी। इसके अलावा कर्मचारियों को 36 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से सूबे के सरकारी खजाने पर 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …