*(क्षेत्र की जनता के लिए आंधीरात को भी मेरे दरवाजे खुले हैं – वीरेन्द्र रघुवंशी)*
*(जन सैलाव के साथ कलेक्टेड पहुंच कर वीरेंद्र रघुवंशी ने नामांकन फार्म दाखिल किया )*
शिवपुरी न्यूज
कोलारस से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए वीरेन्द्र रघुवंशी ने कलेक्टेड पहुंच कर नामांकन दाखिल किया इससे पहले उत्सव वाटिका में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा भाजपा ने कोलारस उप चुनाव में जो वायदे किए थे उनके अनुरूप भाजपा के द्वारा विकास कार्य किये जा रहें हैं ! ओर में इसी तरह आपकी सेवा के लिए हमेशा समर्पित हूं। क्षेत्र की जनता के लिए आंधीरात को भी मेरे दरवाजे खुले हैं। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक स्टॉप डेमों का निर्माण की स्वीकृति कराई दी है। जो खेती के लिए आने वाले समय में बरदान साबित होगी। इस दौरान नामांकन दाखिल करने उत्सव वाटिका से खुली गाडी़ में सबार वीरेंद्र रघुवंशी का कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशवाजी चलाकर, मिठाईयां बांटकर, फूल माला पहनाकर स्वागत किया ढोल नगाडो घोड़ों आतिशबाजी के साथ स्वागत किया!
Check Also
लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …