Breaking News

जब पहली बार सरकारी विमान में बैठे कमलनाथ तो पॉयलेट ने क्या कहा जो कहा विमान बेचना तय हो गया

जब पहली बार सरकारी विमान में बैठे कमलनाथ तो पॉयलेट ने क्या कहा जो कहा विमान बेचना तय हो गया
– सरकार खरीदेगी 59 करोड़ रुपए में विमान

भोपाल. मंत्रालय में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में 59 करोड़ रुपए से नया टर्बो प्रोप प्लेन खरीदना तय हुआ। इसका आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों से कहा कि मैं जब पहली बार मध्यप्रदेश के सरकारी विमान में बैठा तो पॉयलेट ने कहा- सर, विमान की हालत बहुत खराब है। इसमें बैठना खतरनाक है। इस पर मैंने पूछा- इतनी खराब है तो उड़ा क्यों रहे हो। पॉयलेट ने कहा- सर, मरम्मत कराकर चला रहे हैं। इसके बाद से ही मैंने खराब विमान को बेचना तय कर लिया था। अब सात सीटर बिच क्रॉफ्ट विंड एयर 250 टर्बो प्रोप विमान खरीद रहे हैं। इस पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जो प्रदेश के हित में हो और सही हो वह खरीद लो। इसके बाद विमान का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया।
इस प्लेन को अप्रल 2018 में हरियाणा सरकार ने खरीदा है। जिस रेट में हरियाणा ने खरीदा, उसी रेट में अब मध्यप्रदेश सरकार खरीद रही है। इस प्राइज के कारण करीब 61 लाख रुपए की बचत होगी। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मौजूदा विमान बी-200 को बेचने का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया है। यह विमान 8.55 करोड़ में बेचा जाएगा। इसके अलावा बेल हेलिकॉप्टर को पिछले टेंडर में दूसरे नंबर पर रही कंपनी को बेचने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। पहले नंबर वाली कंपनी खरीदने नहीं आई तो उसकी सिक्योरिट मनी जब्त कर ली है।

– संविदा मॉनिटरिंग बनेगा आयोग
संविदाकर्मी, आउटसोर्स और मानदेयी कर्मचारियों के लिए आयोग बनाया जाएगा। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन कर्मचारियों की मॉनिटरिंग और कौन नौकरी पर रखे जाने लायक हैं या नहीं यह भी आयोग तय करेगा।

– एक महीने का वेतन देंगे मंत्री
बारिश से बर्बाद फसलों के कारण मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एक महीने का वेतन देने का प्रस्ताव बैठक में रखा। इस पर अन्य मंत्रियों ने भी एक-एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया। इस पर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग जैन ने बताया कि यह राशि राज्य पुनर्निमाण कोष में रखी जाएगी। हम कई संस्थाओं से इस कोष को दान देने के लिए चर्चा कर रहे हैं। आइएएस एसोसिएशन भी पांच फीसदी डीए को इस कोष में देने को लेकर प्रस्ताव पारित कर सकती है।

– उत्तराखंड के बाद मध्यप्रदेश में सीमन लैब
बैठम में भोपाल के भदभदा क्षेत्र में गोकुल मिशन के तहत सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसिलिटी की लैब स्थापित करने मंजूरी दे दी गई। यह लैब 47.55 करोड़ से बनेगी, जिसमें 60 फीसदी राशि केंद्र देगा। उत्तराखंड के बाद प्रदेश में यह दूसरी लैब होगी। इससे गो-नस्ल सुधार पर काम होगा। इसके अलावा जब कॉलेज ऑफ फिजीशियन के डिप्लोमा कोर्स को मान्य करने का प्रस्ताव आया, तो स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इसमें आर्थो फिजीशियन को भी शामिल करना चाहिए।

– किसी कंपनी की मोनोपॉली न हो
होर्डिंग्स को लेकर नीति बनने के प्रस्ताव पर सीएम ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण पर बुरा असर हो रहा है, इसलिए कहीं भी होर्डिंग न लगे। सीएस एसआर मोहंती ने कहा कि अभी तो होर्डिंग्स लग जाते हैं और उन्हें उतारने के लिए सरकार को पैसा खर्च करना पड़ता है। इस पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि नियम बने कि जो होर्डिंग लगाए, वो ही उतारे। गलत पर जुर्माना लगे। एक मंत्री ने कहा कि ऐसा न हो कि कोई एक कंपनी आ जाए और उसकी मोनोपॉली हो जाए। इस पर सीएस ने कहा कि मंजूरी देने के अधिकार कलेक्टर को दिए जाएंगे।

– ये भी अहम फैसले
न्यायिक सेवा में 58 साल उम्र वाले असक्षम जजों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति। चयन सूची को एक साल तक मान्य रखने का प्रावधान किया गया।

विस उपाध्यक्ष हिना कांवरे की सुरक्षा में लगे हर्षवर्धन सोलंकी की मौत के बाद उनकी पत्नी पूजा सोलंकी को बालाघाट जिला पुलिस बल में उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …