Breaking News

देश का मूड: PM मोदी का जलवा बरकरार, सरकार से संतुष्ट हैं 80 फीसदी लोग

नई दिल्ली: देश आज गणतंत्र दिवस की 71वीं सालगिरह मना रहा है. गणतंत्र के 70 साल के जश्न के बीच एबीपी न्यूज़ ने देश की जनता का मूड टटोला है. एबीपी न्यूज़ ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर देश का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में हमने वर्तमान परिस्थिति और नेताओं से जुड़े सवाल पूछे. सर्वे की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह सर्वे देश के 25 राज्यों में किया गया.

इस सर्वे में हमने जानने की कोशिश की है कि देश की जनता का अपने नेताओं और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर मूड क्या है ? सर्वे में हमने पूछा कि आप केंद्र की वर्तमान बीजेपी सरकार से खुश हैं ? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश हैं? क्या आप राज्य की सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं? आपके मुताबिक इस वक्त देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?

देश का मूड: PM मोदी का जलवा बरकरार, सरकार से संतुष्ट हैं 80 फीसदी लोग
देश का मूड: ABP न्यूज-सी वोटर ने देश का मूड जाना है. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार दिख रहा है. सर्वे में मोदी सरकार से 56 फीसदी लोग पूरी तरह संतुष्ट दिखे. वहीं 24 फीसद लोग कुछ हद तक संतुष्ट दिखे. 20 फीसद लोग मोदी सरकार से असंतुष्ट हैं.

देश का मूड: PM मोदी का जलवा बरकरार, सरकार से संतुष्ट हैं 80 फीसदी लोग
देश का मूड: लोकसभा चुनाव हुए एक साल भी नहीं हुए हैं लेकिन देश में बहुत कुछ हो रहा है. मौजूदा माहौल में अगर चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? ये समझने के लिए ABP न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड जाना. पिछले 12 हफ्तों में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 30 हजार 240 लोगों से बात करके उनका मूड जाना.

सर्वे के मुताबिक, आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है. आज की तारीख में अगर चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 330 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) मात्र 130 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

मोदी सरकार से कितने संतुष्ट हैं?
बहुत संतुष्ट- 56 फीसदी
कुछ हद तक संतुष्ट- 24 फीसदी
असंतुष्ट – 20 फीसदी

मोदी सरकार से कौन खुश?
नॉर्थ ईस्ट- 82 फीसदी
ओडिशा- 78 फीसदी
हिमाचल प्रदेश- 65 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 67 फीसदी
जम्मू कश्मीर- 60 फीसदी

अभी चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें?
एनडीए-330
यूपीए-130
अन्य-83

एनडीए को किस राज्य से कितनी सीटें?
यूपी-69
बिहार-36
एमपी-25
राजस्थान-21
गुजरात-26
महाराष्ट्र-21
असम-10
दिल्ली-7
बंगाल-22
कर्नाटक-22

अभी चुनाव हुए तो किसको कितने वोट?
एनडीए-44%
यूपीए-25%
अन्य-31%

किसे पीएम चुनेंगे?
पीएम मोदी- 70 फीसदी
राहुल गांधी- 25 फीसदी
दोनों को नहीं- 5 फीसदी

मुख्यमंत्री के काम से कितने संतुष्ट?
मुख्यमंत्री बहुत संतुष्ट संतुष्ट नाखुश
योगी आदित्यनाथ 39 26 35
अरविंद केजरीवाल 59 24 17
नीतीश कुमार 44 30 26
उद्धव ठाकरे 28 31 41
ममता बनर्जी 67 2 31
अशोक गहलोत 28.6 44.6 27
कमलनाथ 18 46 36
मनोहर लाल खट्टर 22 23 55

देश की सबसे बड़ी समस्या?
भ्रष्टाचार-6.4
महंगाई-6.5
बेरोजगारी-17.1
पड़ोसी देश-0.4
गरीबी-11.7
बिजली-सड़क-पानी-11
आतंक 4.6
खेती से जुड़ी समस्या 4.2

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …