पत्रकार शिवम के निधन पर सिंधिया ने परिजनों से भेंट कर जताया शोक
-प्रभारी मंत्री तोमर और इमरती देवी भी पहुंची
शिवपुरी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रात: वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के भतीजे एवं शिक्षक भगवत शर्मा के पुत्र पत्रकार शिवम शर्मा के असमय निधन पर उनके फिजिकल कॉलोनी स्थित घर पहुंच कर शिवम के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और स्व शिवम को श्रद्घंाजलि ज्ञापित की।
इस अवसर पर श्री सिंधिया के साथ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी सहित पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला कांग्रेस नेता हरवीर सिंह, राकेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे। शिवम शर्मा के पैत्रिक निवास पर पहुंच कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्व शिवम के पिता शिक्षक भगवत शर्मा, चाचा विपिन शर्मा, पत्रकार संजय बेचैन,एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजीव शर्मा से इंदौर के भैरव कुण्ड में ट्रेकिंग के दौरान हुए हादसे के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और इस हादसे में इंदौर में कार्यरत युवा पत्रकार शिवम शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया। शिवम को श्रृद्घांजलि ज्ञापित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि एक प्रतिभावान होनहार पत्रकार का असमय हमारे बीच से चले जाना हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है।
यहां बता दें कि इस हादसे के वक्त सांसद श्री सिंधिया ने इंदौर प्रशासन को रेस्क्यू तेज करने के सम्बंध में निर्देश देकर घटना क्रम का लगातार अपडेट लिया और परिजनों से भी सम्पर्क बनाए रखा था।
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …