भोपाल। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि भाजपा में परिवारवाद नहीं बल्कि पूरी भाजपा ही एक परिवार है। शर्मा मानते हैं कि भाजपा का नेतृत्व हमेशा ही युवा रहा है और गरीब और कमजोर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी और शेष रह गए जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्हें ओला प्रभावित किसानों के पास पहुंचने की चिंता नहीं है लेकिन आईफा अवार्ड कराने की फुरसत है। भाजपा द्वारा कमलनाथ सरकार के विरुद्ध चलाए जा रहे आंदोलनों की कड़ी को आगे भी जारी रखा जाएगा और राज्य सरकार को वायदे पूरे करने के लिए मजबूर किया जाएगा। प्रस्तुत है प्रदेश टुडे के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से बातचीत के अंश:-
सवाल: जौरा और आगर के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तरफ से परिवार के लोगों को टिकट देने की बात आ रही है, क्या भाजपा इसकी पक्षधर बनी है?
जवाब: भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता बल्कि भाजपा ही पूरा परिवार है। उपचुनाव में आम राय से जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा। पार्टी दोनों ही सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी। प्रदेश की जनता कमलनाथ सरकार से नाराज है और इसका सीधा फायदा हमें मिलेगा।
सवाल: आप एबीवीपी से आए हैं और युवाओं का नेतृत्व करते रहे हैं। केंद्र की भी ऐसी ही गाइडलाइन है। आपकी टीम में युवाओं का वर्चस्व रहेगा?
जवाब: भाजपा पहले से ही युवाओं की पार्टी है। पार्टी ने तय किया कि मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव में 35 से 40 और 50 से 55 तक का उम्र अनुपात रखा जाएगा। उस पर अमल भी हुआ। छिंदवाड़ा में मैं चुनाव कराने गया तो 28 मंडलों में 25 में 35 साल के युवाओं को मौका दिया।
सवाल: बड़े दिग्गज नेताओं को छोड़ आपको जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके बीच तालमेल बनाने का काम कैसे करेंगे?
जवाब: मैंने पदभार संभालते वक्त अपने सभी वरिष्ठों के नाम का उल्लेख संबोधन में किया था कि कैसे उन्होंने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है। मैं पहले ही यह कह चुका हूं कि वरिष्ठ नेताओं का नेतृत्व ही अध्यक्ष का नेतृत्व है और हम कमलनाथ सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाई लडेगे।
राज्यसभा के लिए किसी का नाम तय नहीं, बैठक के बाद होगी स्थिति साफ
सवाल- राज्यसभा चुनाव में भाजपा की क्या रणनीति होगी? किसे उम्मीदवार बनाया जा सकता है? जातिगत या क्षेत्रीय समीकरण कैसे होंगे?
जवाब- अभी हमने इसको लेकर कुछ तय नहीं किया है। हमारी बैठक होगी और सभी का मार्गदर्शन लिया जाएगा। कोई जातीय या क्षेत्रीय समीकरण भाजपा में नहीं देखे जाते बल्कि जो पार्टी का फैसला होता है वह सबको मान्य होता है।
सवाल- निकाय चुनाव कराए जाने की तैयारी है? अभी 16 नगर निगम आपके पास हैं, जिसे बचाए रखने की चुनौती है। कैसे सुरक्षित रखेंगे?
जवाब- कमलनाथ सरकार के काम से जनता नाराज है। खासतौर पर युवा जिन्हें कभी इनके द्वारा मवेशी चराने की टेÑनिंग देने की बात कही जाती है तो कभी बैंड-बाजे की ट्रेनिंग देने को कहते हैं। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। युवाओं की बात नहीं करते हैं। ये चुनाव में हमारी ताकत बनेंगे और जनता के बीच इनकी नाकामियां लाकर हम जीत हासिल करेंगे।
सवाल- एबीवीपी में रहने के दौरान आपने अपनी सरकार के कार्यकाल में भी आंदोलन किए हैं। कांग्रेस की सरकार में क्या करने की तैयारी है?
जवाब- हमने अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं किए बल्कि जहां भी करप्शन रहा, उसे सुधारने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और उसमें सुधार कराया। इस सरकार में तो जनता के लिए कुछ हो ही नहीं रहा है। इसलिए जनता हमारे साथ है और हम इन्हें जनता से किए वायदे पूरे करने को मजबूर करेंगे।