शिवपुरी। भाजपा नगर मंडल शिवपुरी माधव चौक चौराहे पर केरल में आई आपदा में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड से चौराया, सराफा बाजार, कोर्ट रोड, सुनार गली आदि समस्त जगह पर पहुंचकर राहत सामग्री सहित सहायता राशि राशि एकत्रित की। जिस में मुख्य रुप से धैर्ययवर्धन शर्मा, विष्णु जैमिनी काका, हेमंत ओझा, नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे, ओमी गुरु, तेजमल सांखला, माखनलाल राठौर, हरिओम राठोर, हरिओम नरवरिया, गौरव चौबे, राजीव जैन, दीपेश फडनिस, अजय भार्गव, पंकज महाराज, इकबाल खान, राजकुमार शर्मा, नीरज खटीक, जुगनू मित्तल, शिभम दुबे, मंगल सेंगर, अजीत ठाकुर, मुकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Check Also
लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …