Breaking News

राशन बाले केबल होम डिलेबरी कर सकते हैं 10 से 5 शिवपुरी कलेक्टर ने जारी किये आदेश ।

कर्फयू में जरूरी सामान की होगी होम डिलेबरी – कलेक्टर का आदेश

ये पहुंचायेंगे घर घर राशन, कलेक्टर ने
व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
शिवपुरी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक जारी कर्फ्यू के दौरान राशन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आए और जिले में बेहतर व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इसके लिए घर घर जाकर डिलीवरी की सुविधा की गई है। जो व्यक्ति घर घर जाकर डिलीवरी करेंगे। जिन स्टोर द्वारा होम डिलीवरी की जाएगी। उन्हें पास जारी किए गए। सामान मंगाने के लिए इन नंबरों पर दे सकते हैं ऑर्डर उपभोक्ता द्वारा अपने घर तक आवश्यक सामग्री मंगाने के लिए ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्टोर की सूची जारी की जा रही है। इन नंबरों पर कॉल करके ऑर्डर कर सकेंगे। इसमें गोयल द फैमिली स्टोर पर 7000902375, 8770895522, आपूर्ति फैमिली स्टोर पर 9425488348, 9407569225, जैन सुपर बाजार से सामान मंगाने के लिए 9770127777, 9074568000, गोपाल किराना स्टोर से 9993470252, 9691094575 पर, गोयल एजेंसी से 9039222212, 9425764299, अशोक किराना भंडार 9425764091 और डेयरी वाला से सामग्री मंगाने के लिए 8989007674 संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि अन्य व्यापारी भी होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री आपूर्ति करना चाहते हैं तो वह एसडीएम से पास बनवा सकते हैं। इसके लिए वह शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर से उनके मोबाइल नंबर 99936 35444 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति एवं परिवहन में कमी ना आए। इसके लिए भी पास बनवाएं और उसका उपयोग कर समय पर माल का परिवहन करें। उन्होंने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर प्रतिबंध नहीं है। यह भी ध्यान रखें कि जो स्टाफ सामग्री वितरण के लिए जाएगा वह भी पूरी सुरक्षा एवं सावधानी बरतें। मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग करें। बैठक में सीईओ एचपी वर्मा अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर और शहर के व्यापारी उपस्थित थे।
वस्तुओं की दर सामान्य रखने के निर्देश
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों को निर्देश भी दिए हैं कि सभी वस्तुओं के रेट सामान्य होना चाहिए किसी भी उपभोक्ता से अधिक दाम की वसूली नहीं होना चाहिए। ठेले या वाहन पर सब्जी के दामों की सूची लगाकर रखें।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …