Breaking News

शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया की कोरोना जैसी महामारी को लेकर शिवपुरी की मातृशक्ति से अपील

शिवपुरी -शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने शिवपुरी वासियो से कि अपील कोरोना से डरिये ओर सावधानी रखिये जिस तरह कोरोना सभी देश मे पैर फैला चुका है हमारे देश हिन्दुस्तान कि स्वास्थ्य सेवाये इतनी अच्छी नही है विश्व का सबसे अच्छे देश भी इटली जो कि मेडिकल की दृष्ट्रि से दुसरे नम्बर था उनसे तक कोरोना के सामने घुटने टेक दिए । भारत अभी दुसरे फेस मे है तीसरा फेस शुरू होने से पहसे आप लोग सर्तक हो जाओ तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने महिलाओ से अपील की जो अपने घर को चलाती है वो अपने घर को मैनेज कर सकती है उनकी यहॉ अपील महिलाओ से इसलिये है क्योकि महिलाओ ने जो ठाना है वह करके दिखाया है महिलाये अपने परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर न निकालने दे।

(शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया)
जिस प्रकार नौ देवियां नौ दिन अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं उसी प्रकार शिवपुरी की हर महिला शक्ति रूपा है वो अपनी जिम्मेदारी संभाले ओर बच्चो को ओर परिवार जन किसी को भी बाहर न निकालने दे जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो तब तक कोई अपने घर से बाहर ना निकालें कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता को समझिए इसको हल्के मे न लिजिये हमे इस बिमारी से देश को जल्द से जल्द मुक्त करना है इसमे आप लोगो का सहयोग जरूरी है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …