मंथन न्यूज मुम्बई
रितिक रोशन को ‘क्रिश’ अवतार में देखने की चाहत रखने वालों को अभी थोड़ा इंतज़ार करना है। इसका चौथा भाग अब 2020 में नहीं आएगा लेकिन एक खुशख़बरी है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का रोल बरकरार रहेगा।
अभी बीते शनिवार को ही प्रियंका और निक जोनास का मुंबई में रोका हुआ है। निक अब अपने घर वापस चले गए हैं और प्रियंका, फरहान अख्तर के साथ फिल्म स्काई इज़ पिंक के शूटिंग में जुट गई हैं लेकिन इस बीच एक ख़बर आई है कि प्रियंका, रितिक रोशन स्टारर ‘क्रिश’ फ्रेंचाईजी के चौथे भाग में काम करने को तैयार हो गई हैं। हालांकि प्रियंका की टीम की तरफ़ से अभी तक इसका को ऑफिशियल कन्फर्मेशन तो नहीं है लेकिन जानकारी के मुताबिक राकेश रोशन ने प्रियंका से इस बारे में बात की थी और वो इसके चौथे भाग में काम करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। प्रियंका ने 2006 और 2013 में आई ‘क्रिश’ और ‘क्रिश 3’ में काम किया था। पिछली बार उनके साथ कंगना रनौत भी थीं, जिनका अब रितिक रोशन के साथ दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं।
याद होगा कि इस साल जनवरी में जब रितिक रोशन ने अपना 44 वां जन्मदिन मनाया तो पापा राकेश रोशन ने उन्हें ‘क्रिश’ के चौथे भाग की घोषणा कर तोहफ़ा दिया। तब बताया गया था कि यह साल 2020 क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी लेकिन फिल्म को शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। कृष सीरीज़ के निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन ने बताया है कि अभी वो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। दो साल बाद आने की योजना में थोड़ा विलम्ब होगा और इस बारे में वो जल्द ही घोषणा करेंगे कि कब अपनी फिल्म ले कर आ रहे हैं।
रितिक अगले साल के अंत तक यशराज की फिल्म, जो कि टाइगर श्रॉफ के साथ बन रही है, को पूरा कर लेंगे और उसके बाद ही वो ‘क्रिश 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म को बनने में वक्त लगेगा यानि फिल्म 2021 में ही आ पाएगी। इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का भी बहुत सारा काम होगा।
बताया जाता है कि ‘क्रिश’ 4 और 5 को एक साथ लिखा जा रहा है और उसे एक साथ बना कर कुछ अंतराल के बाद रिलीज़ किया जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे बाहुबली पहले भाग को ‘द बिगनिंग’ और दूसरे को कन्क्लूजन के नाम से रिलीज़ किया गया था। ‘क्रिश’ सीरीज़ की शुरुआत 2003 में हुई लेकिन पहले भाग का नाम कोई मिल गया रखा गया था। साल 2006 में ‘क्रिश’ नाम से फिल्म आई लेकिन उसके टाइटल में 2 नहीं जोड़ा गया था। साल 2013 में ‘क्रिश 3’ बनी। तीनों की भाग हिट रहे। याद हो कि रितिक रोशन ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में हाल ही में कहा कि ‘क्रिश 4’ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ‘कुछ नहीं, बताने के लिए अभी बहुत समय है। अभी तक स्क्रिप्ट्स पर काम चल रहा है। बहुत कुछ लॉक हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत समय है।
Check Also
विकसित म.प्र. 2047 विजन डॉक्यूमेंट के लिए हुआ जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:30 विकसित म.प्र. 2047 विजन डॉक्यूमेंट के …