Breaking News

प्रियंका के ससुराल में हैं 2 जेठ-जेठानी और 1 देवर, 9 लोगों के इस परिवार की छोटी बहू होंगी देसी गर्ल

मंथन न्युज दिल्ली प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं । हाल ही में उन्होंने अपने विदेशी और 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर ली । साथ ही मुंबई वाले घर पर प्रियंका की रोका सेरेमनी भी हुई । इस फंक्शन में प्रियंका के करीबी रिश्तेदार और निक जोनस ने पैरेंट्स शामिल हुए। 

निक जोनस फैमिली

कहा जा रहा है कि प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म करने के बाद निक से शादी करेंगी । अभी शादी की डेट फाइनल नहीं हुई है । बात करें दोनों के ससुराल की तो निक का रिश्ता सास मधु चोपड़ा और साले सिद्धार्थ चोपड़ा से जुड़ने जा रहा है । वहीं प्रियंका के ससुराल में कुल मिलाकर 9 लोग हैं । 

निक जोनस फैमिली

प्रियंका के सास-ससुर के अलावा घर में दो जेठ-जेठानी, एक देवर और दो भतीजियां हैं। प्रियंका दो भतीजियों की चाचाी होंगी । ये दोनों भतीजियां निक के बड़े भाई केविन और उनकी पत्नी डेनियल की बेटियां हैं । एक 4 साल की एलेना रोज और दूसरी 2 साल की वैलेंटाइना एंजेलीना है।

केविन जोनस

केविन जोनस अमेरिकन म्यूजिशियन और एक्टर हैं । साथ ही वो जोनस ब्रदर्स बैंड से भी जुड़े हुए हैं । केविन ने साल 2005 में अपना म्यूजिकल करियर शुरू किया था । वहीं केविन की पत्नी यानी प्रियंका की जेठानी डेनियल को अमेरिकन रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर जाना जाता है। 

निक जोनस फैमिली

प्रियंका के ससुर पॉल केविन अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर हैं । साथ ही वो जोनस इंटरप्राइजेस के को-फाउंडर भी हैं । जोनस ब्रदर्स की म्यूजिकल सक्सेस के बाद केविन लोकल चर्च के पादरी बन गए। वहीं सास डेनिस जोनस एजुकेशन फील्ड से जुड़ी रही हैं। निक के एक और बड़े भाई ‘जो जोनस’ हैं । वो भी अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं। 

निक जोनस फैमिली

जो ने 2005 में अपना करियर ‘प्लीज बी माइन’ सॉन्ग को रिकॉर्ड करके शुरू किया था। वे कई फिल्म और टीवी डॉक्यूमेंट्री में काम कर चुके हैं। जो ने पिछले साल एक्ट्रेस सोफी से इंगेजमेंट की थी । सोफी ‘सांस स्टार्क’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसी पॉपुलर अमेरिकन टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं। प्रियंका और निक की शादी के बाद इनकी शादी होगी । 

फ्रेंकी जोनस

प्रियंका के एक देवर फ्रेंकी हैं । 17 साल के फ्रेंकी अपने भाइयों की तरह ही एक्टिंग और म्यूजिक में करियर बना रहे हैं । फ्रेंकी अपने भाई-भाभी के साथ E! चैनल के लिए ‘मैरिज टू जोनस’ रियलिटी शो में काम कर चुके हैं। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो के साथ टेलीविजन शोज में भी काम किया है। इस तरह प्रियंका के ससुराल में कुल 9 लोग हैं ।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …