MP: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों तक तुरंत पहुंचेगी मदद, गृह मंत्री के निर्देश पर 24×7 हेल्पलाइन जारी
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए गृह विभाग ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को तत्काल मदद मिल सके इसके लिए गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने ”हेल्पडेस्क” का गठन किया है. इस हेल्पडेस्क के माध्यम से शहीद पुलिस जवानों के परिवारवालों की मदद की जाएगी. शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए गृह विभाग ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने एक ट्वीट के जरिए दी.
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार को एक ट्वीट कर बताया कि शहीद पुलिस जवानों के परिवार वालों को तत्काल मदद मिल सके इसके लिए परिजन विभाग की तरफ से जारी इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पडेस्क की तरफ से बच्चों की स्कूल फीस से लेकर हर प्रकार की मदद की जाएगी.
शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
9425343017
7999122166
0755-2440037
2501105
2443315
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों ही कोरोना वायरस में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को कर्मवीर पुरस्कार देने का ऐलान किया था. इसी दिन शहीद पुलिस वालों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पडेस्क भी बनाने का आदेश दिया गया था.