Breaking News

सीएम शिवराज ने की राज्यपाल से मुलाकात, इमरती देवी का दावा-सिंधिया के सभी समर्थक बनेंगे मंत्री

इमरती देवी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सभी सिंधिया समर्थक मंत्री बनेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे.

भोपाल/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द हो सकता है. खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री बनाए जा सकते हैं. यह दावा पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने कही है.
इमरती देवी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सभी सिंधिया समर्थक मंत्री बनेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे. हालांकि सिंधिया के मंत्री बनने और न बनने को लेकर इमरती देवी ने कहा कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को इसकी चिंता थी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संकट न होता तो अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बन चुके होते.

राज्यपाल से मिले शिवराज सिंह चौहान, मास्क भेंट किए
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को मास्क भेंट किए. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि 10 हजार महिलाओं ने अब तक 66 लाख मास्क बनाए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन पार्ट-4 को लेकर भी राज्यपाल से सुझाव लिए. केंद्र सरकार ने 15 मई तक सभी राज्यों से इस पर रिपोर्ट मांगी है कि वे अपने कितने राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाना चाहते हैं. इसके चलते जनता से लेकर राज्यपाल तक के सुझाव शामिल किए जा रहे हैं. इनके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से राजनैतिक मामलों पर भी चर्चा की. इसमें जल्द होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई. यह मुलाकात 45 मिनट तक चली.

23 को बनी थी भाजपा सरकार
आपको बता दें कि 23 मार्च को प्रदेश में भाजपा सरकार बनी थी. तब शिवराज सिंह चौहान ने अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 21 अप्रैल को शिवराज ने मंत्रिमंडल का गठन किया. इसमें भाजपा से नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाया गया था.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …