Breaking News
The Health Minister, Madhya Pradesh, Mr. Narotham Mishra calls on the Union Minister for Health & Family Welfare, Shri Jagat Prakash Nadda , in New Delhi on November 11, 2014.

मंत्री डॉ मिश्रा ने इंदौर और उज्जैन की समीक्षा की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने दी जानकारी

मंत्री डॉ मिश्रा ने इंदौर और उज्जैन की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने दी जानकारी
03 जून 2020 भोपाल

गृह , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को आज अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सलमान ने इंदौर और उज्जैन के वर्तमान हालातों से अवगत कराया।
श्री सुलेमान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं , जिससे कि इंदौर और उज्जैन के हालातों को नियंत्रित किया जा सके । वर्तमान में हालात नियंत्रण में हैं।
मंत्री डॉ मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि अनलॉक वन की स्थिति में किसी भी कीमत पर सामुदायिक तौर पर संक्रमण का प्रसार ना हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। हर हाल में इंदौर और उज्जैन में कोरोना को नियंत्रित कर जनजीवन को सामान्य बनाना है । लोगों में पैनिक क्रिएट न हो और लोग सभी आवश्यक सावधानियां बरतें इसके पर्याप्त बंदोबस्त किया जाना भी सुनिश्चित करें ।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …