Breaking News

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा 5 को बैराड़ में*

*गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा 5 को बैराड़ में*
*भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह करेंगे अभूतपूर्व स्वागत*

शिवपुरी -भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी 5 जुलाई को पोहरी विधानसभा के बैराड़ में रहेंगे,
श्री नरोत्तम मिश्रा जी दोपहर 1:30 बजे दतिया से चल कर दोपहर 3:00 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे जहां भाजपा जिला शिवपुरी द्वारा गुरुद्वारा चौक पर उनका स्वागत किया जाएगा इसके उपरांत 3:10 पर जिला मंत्री श्री जगदीश रावत के नेतृत्व में सिंहनिवास, 3:15 पर श्री दिनेश रावत जी के होटल 3:20 पर मारोरा में, 3:25 पर परिच्छा, 3:30 पर पोहरी में राज्य मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा जी के निवास पर, 3:30 में ही चौराहे पर भाजपा पोहरी मंडल, 3:35 गवालीपुरा में युवा मोर्चा, ननौरा शिखर धाकड़, 3:45 पर भटनागर में स्वागत इसके उपरांत एनपुरा, देवरी एवं 4:00 बजे बैराड़ नगर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा इसके उपरांत व्यास मैरिज गार्डन में ब्राह्मण समाज के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे एवं सायकाल 6:00 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री जी का अपने मंडल में आत्मीय स्वागत करें।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …