Breaking News

अध्यापकों के आॅनलाइन ट्रांसफर पर लगी रोक हटाई जाएगी: सीएम शिवराज सिंह | 

कटनी। दिनाँक 02-08-2018 दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद रैली के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों से पदस्थ शिक्षकों ने 1 वर्ष से चल रही ऑनलाइन ट्रान्सफर प्रक्रिया के सम्बन्ध में आदिवासी क्षेत्रों में लगी रोक हटाने एवं शीघ्र आदेश जारी कराने हेतु अधिक संख्या में उपस्थित होकर ट्रांसफर पीड़ित अध्यापकों ने सुभाष चौक कटनी एवं रामलीला मैदान कटनी में सीएम शिवराज सिंह को ज्ञापन को सोंपा। जिस संबन्ध में माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामला प्रक्रियाधीन है, जल्द ही रोक हटाई जायेगी और आदेश हो जायेंगे

इस जन-आशीर्वाद रैली में जनपद पंचायत कटनी, बड़वारा, रीठी, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा सभी जगह के ट्रांसफर पीड़ित अध्यापक जिसमे श्री मति लीला कावड़े, उषा रजक , रेशमा राहंगडाले ,भूमेश्वरी खैरवार, प्रियंका सेन, प्रतिभा हरिनखेड़े। महिलाओं के अलावा विजय बोपचे, ओ. पी. ठाकुर , दिनेश ठाकरे , रघुनाथ पंचेश्वर, राकेश डहेरिया , हेमन्त चौधरी ,गेंदसिंग हरिनखेड़े , हेमेंद्र (पप्पू ) हरिनखेड़े , योगेंद्र ठाकरे, बसन्त पटले , संतोष बिसेन ,अनिल भालेकर , अरुण चौधरी , संतोष भगत , डिलेश पवार , 
पंचम ठाकरे , संदीप कछवाह , सुबोध भ्रमित , विजय पटले , धीरज ठाकुर , संदीप सरनकर , और भी ट्रांसफर पीड़ित अध्यापको ने कई महीनो से चल रही ट्रांसफर प्रकिया पूर्ण कर शीघ्र आदेश कराने हेतु मौजूद होकर ज्ञापन दिया । एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के आगमन पर अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …