मंथन न्यूज भोपाल
महिलाओं, बेटियों के विरूद्ध जघन्य अपराधों में उत्कृष्ट विवेचना कर कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह श्री मलय श्रीवास्तव, संचालक लोक अभियोजन डॉ. राजेन्द्र कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम् एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर एक ऎसे आईपीएस अधिकारी है जिन्हें 1 वर्ष में 2 बार सीएम द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
दिनांक 01.07.18 को सतना एसपी रहते हुये शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा 04 साल की नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा उठाकर ले जाने की घटना पर कार्रवाई की गयी, उक्त प्रकरण में तात्काल. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा संदेही आरोपी महेन्द्र सिंह गौड़ को हिरासत में लिया गया, वैज्ञानिक सहायता उपरान्त आरोपियों के पुष्टि साक्ष्य पाये जाने पर विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। नबालिग बालिका के साथ आरोपी के द्वारा दुष्कर्म किया गया था जिस कारण बालिका की हालत काफी गंभीर थी!
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा अपनी सूझ-बूझ और आई-क्यू एवं सम्पर्क सूत्रों का उपयोग करते हूए तत्काल नबालिग बालिका को दिल्ली इर्लाज हेतू भेजा गया! तब जाकर नाबालिग बालिका की जान बचाई जा सकी। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सम्मानित किया गया है
इससे पूर्व में भी इन्हें सतना पदस्थापना के दौरान चित्रकूट में इनामी डकैत ललित पटेल का एनकाउंटर करने पर सीएम हाउस में 15 अगस्त 2017 को भी सम्मानित किया जा चुका है
Check Also
महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर –
🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …