Breaking News

*हत्या करने वाले मुलजिम से बंदूक व राउंड की पुलिस रिमांड के दौरान जब्ती हुई अब कोर्ट ने जेल भेजा*

*हत्या करने वाले मुलजिम से बंदूक व राउंड की पुलिस रिमांड के दौरान जब्ती हुई अब कोर्ट ने जेल भेजा*

गुना जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने देवेंद्र पुत्र शिवचरण मीणा ग्राम काना खेड़ी को हत्या के मामले में पुलिस रिमांड के बाद थाना कुंभराज द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ हरि ओम वर्मा ने बताया कि दिनांक 16 /7/20 को आरोपी देवेंद्र मीणा व उसके परिवार द्वारा सीसी रोड डालने के विवाद पर से फरियादी हरभजन मीणा व उसके परिवारों बालों की लाठी फर्शी से जान से मारने की नियत से हमला किया तथा चंदन मीना के ऊपर 12 बोर बंदूक से फायर कर चंदन मीणा की हत्या कर दी मामला ग्राम काना खेड़ी थाना कुंभराज का है देवेंद्र मीणा से पुलिस ने पुलिस रिमांड में घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बंदूक व एक जिंदा राउंड जप्त किया था आरोपी गण फरियादी गण एक ही परिवार के हैं

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …