Breaking News

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

युवा छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में गत दिवस प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार के निर्देशन में ओला बाइक में रोजगार के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ! इस कार्यशाला में डॉ. यू.सी.गुप्ता नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रो.एम.एस. गिल  प्रो. हरीश अंब एवं डॉ रामजी दास राठौर के साथ ओला बाइक के  टीम लीडर रवि सिंह पनवार, फील्ड एग्जीक्यूटिव गणेश कटारे एवं उनके सहयोगी सत्यम शर्मा उपस्थित रहे ! इस अवसर पर रवि सिंह पनवार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह बड़े महानगरों में ओला टैक्सी कैब संचालित की जा रही है, उसी तरह हमारे शहर शिवपुरी में ओला कंपनी द्वारा ओला बाइक की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं!  जो कि 29 जून से प्रारंभ होगी! इसके लिए आप में से जो भी छात्र-छात्राएं जिनके पास आधार कार्ड, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट है तथा अपनी स्वयं की बाइक एवं स्कूटी है वह हमारे साथ पंजीयन कराकर ओला बाइक से जुड़कर प्रतिदिन 300 से ₹500 कमा सकते हैं जो कि एक पार्ट टाइम जॉब है इसमें संबंधित बाइक राइडर्स को ₹6 प्रति किलोमीटर हिसाब से चार्ज प्राप्त होगा तथा उसे एक पार्ट टाइम जॉब प्राप्त होगा! इस अवसर पर डॉ.यू.सी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया  कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत हमारा यह प्रयास होता है कि हम अपने छात्र-छात्राओं को रोजगार से जुड़े हुए विभिन्न अवसरों को समय-समय पर उपलब्ध कराएं ! इसी क्रम में आज हमारे बीच में ओला बाइक की टीम पधारी हुई है जिन्होंने हमारे छात्र छात्राओं को एक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया है ! मंच संचालन करते हुए डॉ. रामजी दास राठौर में बताया कि जीवन में कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता किसी भी काम की शुरुआत छोटे रूप से होती है ! अतः हमारे बीच जितने भी बेरोजगार छात्र-छात्राएं हैं यदि उनके पास समय है और कुछ अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ आप इस तरह के प्रोग्राम में जुड़कर कुछ आय प्राप्त कर सकते हैं तथा स्वावलंबी बन सकते हैं तथा अपने परिवार को कुछ सहायता प्रदान कर सकते हैं!

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …