*पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पोहरी विधान सभा में करेंगे आम सभा को संबोधित*
शिवपुरी-()मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री,दतिया विधायक श्री नरोत्तम मिश्र जी ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी श्री विवेक शेजवलकर जी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे श्री मिश्र जी हैलीकॉप्टर से दिनांक 2 मई गुरूवार को पोहरी विधानसभा के बैराड़ मंडल में दोपहर 1 बजे ऐंचबाड़ा तथा पोहरी मंडल के ग्राम बमरा में दोपहर 3 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे सभी विधान सभा में कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पूर्व मंत्री श्री मिश्र की आम सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।
*डॉ राकेश राठौर लोकसभा मीडिया प्रभारी*