Breaking News

शिवपुरी और कोलारस में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन 29 को केपी यादव भी रहेंगे मौजूद

शिवपुरी और कोलारस में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन कल, केपी यादव भी रहेंगे मौजूद

शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन कोलारस एवं शिवपुरी में 29 अप्रैल को रखा गया है जिसमें लोकसभा प्रभारी महेंद्र यादव एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ केपी यादव कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। यह विधानसभा सम्मेलन 29 अप्रैल को कोलारस विधानसभा का सम्मेलन कोलारस  में सुबह 11 बजे गोपाल जी गार्डन ए बी रोड एवम शिवपुरी विधानसभा का सम्मेलन में दोपहर 1 बजे उत्सव बाटिका प्राइवेट बस स्टैंड के पास में आयोजित किया जा रहा है।
इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी माधव चोक होते हुए कोर्ट रोड पर जनसम्पर्क,एवम शाम 6 बजे करोदी रामजानकी मंदिर के पास में नुक्कस सभा तथा 7 बजे लुधावाली में नुक्कड़ सभा रखी गयी है। इस विधानसभा सम्मेलन में विधानसभा में निवासरत समस्त भाजपा पदाधिकारी, मतदान केंद्र संयोजक, मतदान केंद्र प्रभारी- सह प्रभारी, ग्राम केंद्र नगर केंद्र के पालक संयोजक, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं विधान सभा में निवासरत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …