![](https://c.ndtvimg.com/2019-03/8d30c0q8_priyanka-gandhi-vadra-ndtv-650_650x400_27_March_19.jpg?downsize=360:*)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
बूथ कार्यकर्ताओं से मिलीं
फिर पूछ लिया कुछ ऐसा सवाल
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. बूथ कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की एक झलक देखने को मिली. जिसमें प्रियंका गांधी कह रही हैं. ‘तैयारी कर रहे हो आप चुनाव की? इस वाले की नहीं, 2022 के लिए? कर रहे हो?’ ऐसे में मालूम पड़ता है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका लोकसभा चुनाव प्रसार के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अमेठी और रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरे पर वो बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. उन्होंने बुधवार शाम मीडियाकर्मियों से बात की. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ेंगी तो उनका कहना था कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है.
उनसे फिर पूछा गया कि क्या वो चुनाव लड़ सकती हैं तो उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं, पार्टी कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगी. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि यह देश को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप ठीक ढंग से प्रचार करें, आप घर-घर जाकर असलियत बताएं कि ये चुनाव इस देश को बचाने का चुनाव है. इसें राहुल जी की जीत नहीं, इसमें देश की जीत होगी