शिवपुरी – शिवपुरी मानस भवन प्रांगण में राष्ट्रीय स्वाम सेवक संघ के दुआरा आदिवाशी समाज के बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के एक अनोखी पहल की गयी कार्यक्रम की सुरुवात माँ सरस्वती के दीप प्रज्जलन कर की गयी राष्र्टीय स्वमं सेवक संघ के दुआरा शहर के विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकाला गया जो की मानस भवन पंहुचा त्पश्चात राजेश ब्रदर्श के दुआरा मुख्य वक्ता ब्रजकांत जी और विशेष अतिथि गायत्री पीठ के चिन्मय पांडेय जी को श्रीफल भेट किया गया इसके बाद देश भक्ति गीत स्वालम्वी स्वाभीमानी भाव जगाना है चलो गाँव की और हमे देश बनाना है साथ ही गायरी मंत्र के उच्चारण हुआ ! कार्यक्रम में मुख्य वक्त ब्रजकांत जी ने कहा की डॉ अम्बेडकर को अम्वेडकर बंनाने में वड़ोदरा के महाराज का बहुत बड़ा योगदान था उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग अभीभूत करने के लिए दिन और समय के साथ चलना हमारा कर्तव्ये है कार्येक्रम में विशेष आतिथि गायत्री पीठ चिन्मय पांडेय जी ने कहा जीवन में श्रेस्ठता के लिए अच्छा करने का प्रयाश हर कदम पर होना चाहिए पांडेय जी ने कहा की राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के दुआरा समाज को जोड़ने का जो अभीभूत प्रयाश किया वह सराहनीय है और उसके लिए गायत्री परिवार भी आपके साथ है राजेश जी ब्राददर्श के दुआरा कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रकट किया गया और उसके बाद अभी आदिवासी 200 बच्चो को समाज के प्रतिस्थित परिवारो में एक दिन के लिए परिवारो के रहन सहन से अबगत करने के लिए उनबच्चों को परिवारो में भेजा गया इसी क्रम के शहर के प्रतिस्थित पूर्व विधायक श्री वीरेंदर रघुवंशी जी विभा रघुवंशी जी 10 बच्चो को अपने निज निवास रघुवंशी कोठी ले गए जिससे वहा वह १ दिन के लिए ही सही उनके परिवार का हिस्सा बने इसके साथ उमा उपाध्याय 4 बच्चो को और मुकेश चौहान 4 बच्चो को रीता गुप्ता 4बच्चो को धनपाल जी 4 बच्चो ऐसी प्रकार शहर के प्रतिठित परिवारो में 200 बच्चो को घरो में भेज गया जहा वह समाज के हर वर्ग को समझे !
