योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि अब उनका पतंजलि समूह टेक्सटाइल के क्षेत्र में कदम रखेगा।मध्यप्रदेश को संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा कि उसमें देश के सबसे बड़े मैन्युफेक्चरिंग हब बनने की क्षमता है। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 के शुभारंभ समारोह में बाबा रामदेव ने ये बात कही ।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं 10 हजार करोड़ रूपये किसानों को मिलें। हम ऐसा काम करेंगे जिससे 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले। चीन का 4 लाख करोड़ का आयात है। हम भारत को भी सबसे बड़ा मैन्युफेक्चरिंग सेंटर बन सकता है। हम 25 लाख करोड़ का निर्यात करेंगे। पतंजलि समूह जड़ी-बूटियों में भी बड़ा काम करेगा।
बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कांग्रेस शासन काल की सड़कों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे यहां ग्लोबल सिटीजन की हैसियत से आए हैं। राज्य की दस प्रतिशत ग्रोथ रेट है और वे लाभ हानि की बजाए लोगों का भला देखते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि विदेशी ब्रांड से हमारी लडाई नहीं है। हमें अभी 45 एकड़ जमीन मिली है।
बाबा ने कहा कि काफी ख़ामोशी छाई हुई है और फिर कुछ किस्से सुनाकर सबको हंसने पर मजबूर किया। उन्होंने, जेटली को स्मार्ट बताया। बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी 2 डिजिट में ग्रोथ किया है और अमेरिका भी 2 और 3 की ग्रोथ पर हैं। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है।
उनके अनुसार ग्रोथ हासिल करने के लिए सहस, ज्ञान और टेलेंट चाहिए। कई कंपनी पतंजलि से तुलना करती हैं। पतंजलि की ग्रोथ रेट 100 प्रतिशत है और अगली बार यह ग्रोथ रेट 200 प्रतिशत होगी। पहली बार हमने अमेरिका का वीजा करवाया तो मना कर दिया, क्योकि मेरा बैंक अकाउंट नहीं है और मेरी शादी भी नहीं हुई। हम दवाओं का खर्च कम करवाएंगे क्योंकि हम कपाल भांति करवाएंगे।