रेल मंत्री की घोषणा; ऐसी 30 और ट्रेन के लिए अगले माह होंगे टेंडर
www.manthannews.in
9907832876
नई दिल्ली. इंदौर से भोपाल और दिल्ली से ग्वालियर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करते समय यह घोषणा की। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी 30 और ट्रेन बनाने के लिए टेंडरिंग अगले माह हो जाएगी।
100 ट्रेनों की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। भविष्य में आने वाली ट्रेनें 200 से लेकर 700 किमी की दूरी के बीच चलाई जाएंगी। इसमें उन रुटों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर साधन कम हैं और सवारी अधिक निकल रही हैं। इन रुट में मुंबई से सूरत, भोपाल से इंदौर, दिल्ली से अमृतसर संभावित होंगे।