Breaking News

Train Tickets Reservation : 15 अप्रैल को चलेंगी सिर्फ इक्का-दुक्का ट्रेनें, 16 से सभी मिलेंगी

Train Tickets Reservation : कई ट्रेनों के स्लीपर कोचों में तो रविवार शाम 5 बजे की स्थिति में 150 तक की वेटिंग पहुंच गई थी।

Train Tickets Reservation : भोपाल लॉकडाउन खुलने के पहले दिन 15 अप्रैल को बहुत जरूरी हो, तभी यात्रा का प्लान बनाएं। क्योंकि इस दिन भोपाल व हबीबगंज से इक्का-दुक्का ट्रेनें ही मिलेंगी। 16 अप्रैल को अधिक ट्रेनें मिलेंगी, लेकिन भीड़भाड़ अधिक होगी। कई ट्रेनों के स्लीपर कोचों में तो रविवार शाम 5 बजे की स्थिति में 150 तक की वेटिंग पहुंच गई थी। कुल मिलाकर लॉकडाउन खुलने के तुरंत बाद यात्रा का प्लान सोच-समझकर बनाएं।

बता दें कि लॉकडाउन के चलते 21 मार्च से 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हैं। 15 अप्रैल से ट्रेनें दोबारा दौड़ने लगेंगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैक का मेंटेनेंस किया जा रहा है। सभी ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन तक पहुंचा दिया है। रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को तैयार रहने के लिए कहा है। यहां तक की रेलवे ने बुकिंग जारी रखी है।

15 अप्रैल को भोपाल-हबीबगंज से विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति

भोपाल से दिल्ली : मालवा एक्स. की सभी श्रेणी में 10 से लेकर 62 तक वेटिंग है। गोंडवाना में 19 तक वेटिंग पहुंच गई है। शताब्दी व अन्य ट्रेनों में बर्थ खाली हैं। 16 अप्रैल को ट्रेनें हैं, लेकिन उनके भी वेटिंग हैं।

भोपाल-रायपुर : अमरकंटक एक्स. में वेटिंग शुरू हो चुकी है, बाकी में बर्थ उपलब्ध है।

भोपाल-मुंबई : हजरत निजामुद्दीन-एलटीटी एक्स. व मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस में वेटिंग शुरू, बाकी की ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल रहेगी।

हबीबगंज-अगरतला : हबीबगंज-अगरतला विशेष ट्रेन के स्लीपर में 124 व एसी श्रेणी में 20 से 37 वेटिंग, बाकी की ट्रेनें कैंसिल है।

भोपाल-प्रयागराज : भोपाल से इस दिन हबीबगंज-अगरतला विशेष ट्रेन को छोड़कर कोई ट्रेन नहीं है।

भोपाल-जयपुर : भोपाल-जोधपुर एक्स., भोपाल-जयपुर एक्स. में बर्थ उपलब्ध, बाकी की ट्रेनें कैंसिल।

भोपाल-चेन्नई : इस दिन कोई भी ट्रेनें नहीं है। 16 अप्रैल राप्तीसागर, जीटी, तमिलनाडू, संपर्क क्रांति एक्स. में वेटिंग हैं। चेन्नई राजधानी में बर्थ उपलब्ध हैं।

भोपाल-पुणे : यशवंतपुर-संपर्क क्रांति एक्स. में वेटिंग, बाकी की ट्रेनें कैंसिल, 16 अप्रैल को ट्रेनें हैं लेकिन वेटिंग हैं।

फैक्ट फाइल

– 15 अप्रैल की रात 12 बजे से चालू होगा ट्रेनों का परिचालन

– 8 हजार रेलकर्मी भोपाल रेल मंडल में कर रहे रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस

– 4 हजार रनिंग रेलकर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा

– 150 ट्रेने पहले दिन चौबीस घंटे में भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरेंगी

– 8 से अधिक ट्रेनें भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना व गुना स्टेशन से शुरू होंगी

– 100 ट्रेनें पहले दिन भोपाल मंडल से नहीं गुरेंगे, क्योंकि ये प्रारंभिक स्टेशन से चलने के दूसरे दिन पहुंचती हैं

– 150 वेटिंग है लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …