शिवपुरी। 15 अगस्त हो जिले के सुल्तान गढ फॉल पर अचानक आई बाढ में 1 दर्जन लोग बह गए थे। जिनको कल तलाशने का प्रयास किया गया था। लेकिन एनडीआरएफ की टीम को सफलता नही मिली। लेकिन आज नदी ने लाशो उगलना शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 6:50 बजे एक लाश , 8 बजे दूसरी लाश और 9 बजे के आसपास नदी में तैरती मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि लाशो अब पानी के कारण फुलने लगी है जिससे वे स्वत: ही पानी में ऊपर आ रही हैं। इन 5 लाशो में 2 की पहचान फैज अली पुत्र मसीद अली घोसीपुरा रेलवे स्टेशन अहमद नगर ग्वालियर और ऋषिकांत पुत्र श्याम लाल कुशवाह शिंदे की छावनी के रूप में हुई है।
Manthan News Just another WordPress site