Breaking News

सोने चांदी के सामान की चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। जेएमएफसी चाचौड़ा में सोने चांदी के सामान की चोरी करने वाले आरोपी अनिल उर्फ भानु मीना पुत्र ईश्वरलाल मीना निवासी चक उपरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री जितेन्द्र दांगी एडीपीओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्या‍यालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी विजय सिंह मीना निवासी चक ऊपरी ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायीं कि मैं तथा पिताजी धीरज मीना व परिवार के लोग खातौली बीनागंज गये थे घर पर महिलाये थी दिनांक 17/03/2020 की रात्रि 12:30 बजे लौटकर घर आये दरबाजा खुलबाया देखा कि अनिल उर्फ भानू पूत्र ईश्वर मीना निवासी चक उपरी का मेरे घर में चोरी कर रहा था जो हमलोगो को देखकर भाग गया मैंने पवन मीना के कमरे में रखी अलमारी को देखा तो उसका ताला टूटा हुआ था अलमारी में रखा सामान एक हाफ चांदी की करधौनी कीमत 6000 रूपये व एक सोने का हार, एक सोने का हथफूल, एक सोने का बाजूबंध करीबन कीमती 1,50,000 रूपये की होगी अनिल मीना चुराकर ले गया है मैने व रामबरन मीना व परिवार के लोगो ने भागते हुये देखा है सोने चांदी का सामाने आने पर मैं व परिवार के लोग पहचान लेगे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 125/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

Check Also

सर्व ब्राह्मण समाज आया अनिल मिश्रा के समर्थन में 9 अक्टूबर को होटल मातोश्री में बैठक।

🔊 Listen to this सर्व ब्राह्मण समाज आया अनिल मिश्रा के समर्थन में 9 अक्टूबर …